2.9 C
London
Friday, November 29, 2024

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल नशे की प्यास बुझाने को दोस्त बन गया हैवान साथी को डंडों से पीट कर उतारा मौत के घाट

उधम सिंह नगर पुलिस ने 15 घण्टे में रुद्रपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का किया खुलासा ।

*परिचित द्वारा ही की गई थी हत्या, पुरानी रंजिश व् लूट के इरादे से की गयी हत्या l

हत्या में प्रयुक्त बेस बॉल के बैट अन्य लूटा हुआ माल बरामद l

रुद्रपुर:दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल तराई में दिन प्रतिदिन नशे का खुमार युवाओं चढ़ता साफ दिख रहा है नशे की लत बुझाने के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस के अनुसार जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह मृतक का दोस्त ही था दोनों साथ बैठकर नशा किया करते थे,तो साथ में ही खाना पीना और घूमने भी किया करते थे लेकिन नशे की प्यास बुझाने के लिए अरुण का उसके ही शक्ति नाम के दोस्त ने कत्ल कर खून से हाथ रंग लिया।एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या- 542/2023 धारा 302/392 भादवि0 बनाम शक्ति पुत्र विजय निवासी कीरतपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर तफ्तीशी पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के विवेचना वरि0 उ0नि0 कमाल हसन को सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में घटना में संलिप्त व्यक्तियो की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक  रुद्रपुर  पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी  के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शक्ति कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर को प्रीत बिहार फेस-2 बरादरी रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शक्ति के कब्जे से मृतक अरुण कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी सुभाषनगर डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 के कब्जे से मृतक अरुण कुमार का मोबाईल फोन रंग आसमानी VIVO Y 22 बरामद हुआ। अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम केसरपुर से मृतक अरुण की हत्या कर लूटी हुई मोटर साईकिल रजि0 नं0 UK06BB 4211 स्प्लेण्डर बरामद की गयी है। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भा0द0वि० की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि लालच में आकर बदले की नियत से अभियुक्त ने अरुण को बेस बाल के डण्डे से मार दिया । जिससे अरुण जमीन पर गिर गया तथा छटपटाते हुए बचाओ की आवाज देने लगा अभियुक्त द्वारा पुनः बेस बाल के डण्डे से लगातार 20-25 बार अरुण कुमार के सिर व शरीर पर प्रहार किया गया । जिससे अरुण कुमार की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। मृतक अरुण की जेब से मोबाईल फोन निकालकर तथा मृतक की मोटर साईकिल को लूट कर मौके से फरार हो गया। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा अरुण कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी सुभाषनगर डिबडिया बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की डण्डे से कई बार वार कर निर्मम हत्या की गयी है  ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

1-मृतक की मोटर साईकिल रजिनं० [UKOGBB 4211 स्प्लेण्डर

2- मृतक का मोबाईल फोन वरंग आसमानी VIVO Y 22

3. अभियुक्त द्वारा पटना में प्रयुक्त का राहत्या 3- अभियुक्त द्वारा पटना के समय पहने कपड़े व जूते

4- मृतक की मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट ।

 

*अभियुक्त का नाम पता*

शक्ति कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर थाना पुर जिला ऊधम सिंह उम्र 20 वर्ष

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here