6.1 C
London
Friday, December 13, 2024

रुद्रपुर क्षेत्र में मामूली बहस को लेकर धारदार हथियार से वार करने वाले 03 अभियुक्त असलाह सहित उधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में

दिनांक 08-09 अगस्त 2023 की रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते ऋषभ गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र अनिल गुमा निवासी घास मंडी रुद्रपुर कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को जब वह पास मंडी में मोमो खाने गया था रमपुरा निवासी गोविंद शर्मा, कुंदन कोली तथा घास मंडी निवासी सोनू उर्फ सम्मी के द्वारा एक राय होकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ऋषभ गुप्ता को बाएं हाथ, पीठ में तथा शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई। घटना के उपरांत पीड़ित ऋषभ गुप्ता के पिता श्री अनिल गुप्ता निवासी पास मंडी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 10.08.2023 को मुकदमा FIR NO 461/2023 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत किया गया। तीनों अभियुक्त गण घटना को अंजाम देने के पश्चात वैधानिक कार्यवाही से बचने के लिए अपने आप को लगातार छुपाए हुए थे। घटना से संबंधित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर, अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अभियुक्त गणों के रिश्तेदारों तथा सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। संभावित जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। प्रभावी सुरागरसी पतारसी की गई। जिसके फल स्वरुप पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन पुलिस कार्यवाही करते हुए दिनांक- 11-08-2023 को घटना में शामिल तीनों अभियुक्त गणों को संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त कुंदन कोली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार को जिससे उसने ऋषभ गुप्ता पर जानलेवा हमला किया था को भूरारानी स्थित एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया की ऋषभ गुप्ता, गोविंद शर्मा की पत्नी को आते जाते टौंट मारता है, तथा परेशान करता है। घटना के दिन ऋषभ गुप्ता उन्हें घास मंडी में ठेली के पास मोमो खाते हुए दिखाई दिया तो इनकी आपस में गाली गलौज, धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद तीनों अभियुक्तगण मोटरसाइकिल से रम्पुरा गए तथा वहां से तलवार, लेकर आए और आते ही ऋषभ गुप्ता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध घटना को अंजाम देने के जुर्म धारा 307, 34 आईपीसी तथा 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त गण-*

 

01- गोविंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा निवासी कटोरी मंदिर के पास वार्ड नंबर 23 रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष। आपराधिक इतिहास अभियुक्त FIR No 122/2021 धारा 379 भादवी कोतवाली रुद्रपुर

 

02- कुंदन कोली पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी निकट रूद्र आश्रम शिव मंदिर वार्ड नंबर 23 रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष।

 

03 – सोनू सिंह बिष्ट उर्फ सम्मी पुत्र स्वर्गीय रूप सिंह बिष्ट निवासी घासमंडी पूर्णागिरी मंदिर वाली गली कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष ।

 

*बरामद माल-*

‘घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here