किच्छा।उधमसिंहनगर के किच्छा से एक सनकी सीरियल किलर का बड़ा मामला आज पुलिस ने खुलासा किया है, आपको बता दें कि सनकी किलर ने अपनी ही पत्नी को हत्या कर पहले नाले में गाड़ा फिर उसकी नाबालिग बहन के साथ लगातार करता रहा उत्पीड़न, उधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।
एसएसपी उधमसिंहनगर ने किया सनसनीखेज मिस्ट्री का खुलासा
पुलिस की सूझबूझ तथा प्रोफेशनल पुलिसिंग से गुमशुदगी के केस से हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को नाले में गड़ने वाला सीरियल किलर/सीरियल रेपिस्ट (Serial Killer/Serial Rapist)को किच्छा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश
सीरियल किलर/सीरियल रेपिस्ट (Serial Killer/Serial Rapist) को लगातार पुलिस को कर रहा था गुमराह
अभियुक्त संतोष कुमार ने मृतिका पत्नी की हत्या कर शव को नाले में दफन कर दिया था इस दौरान आस पड़ोस के लोगो को बताया कि बीवी कही भाग गई हैं
अपनी दूसरी पत्नी की बर्बरता तरीके से की हत्या
अभियुक्त द्वारा पत्नी का शव नाले में गड़ने के पश्यात ससुराल पहुंचकर मृतका की चोटी बहन को ससुराल से जबरदस्ती लेकर आया था।
मृतका के गरीब परिवार वालों का भी करता था शोषण
धमकी देकर 16 साल की नाबालिक मृतका की छोटी बहन को अपने साथ ले गया था किच्छा
मृतका (पहली पत्नी) की छोटी बहन का लगातार कर रहा था बेरहेमी से करता था उत्पीड़न ,गुप्तांगों में बेरहमी मरता था चोट व बर्बरता से नाखून उखड़ता था तथा करता था शारीरिक शोषण
मृतका (पहली पत्नी) के बच्चे को 10000 रुपए में था बेचा*
👉🏻पहली पत्नी की भी रहस्यमय तरीके से आग से हुई थी मृत्यु*
*👉🏻 एसएसपी द्वारा दोनो प्रकरणों पर जांच पड़ताल की जायेगी तथा लिया जाएगा एक्शन*
*👉🏻बच्चा बेचना और पहली पत्नी की रहस्यमय हत्या प्रकरणों की होगी जांच।