नैनीताल।हल्द्वानी के बेलबाबा के पास हथिनी को हरियाणा परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां टीम द्वारा हथिनी का उपचार किया जा रहा है।
बता दे कि हल्द्वानी के बेलबाबा के पास हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि हरियाणा परिवहन निगम की बस के सामने एक हथिनी आ गई। जिससे बस चालक ने हथिनी को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही घायल हथिनी के पास हाथियों का झुंड भी एकत्र हो रहा है।