शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फंसे पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। गिरफ्तारी के दो दिन बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं। अगर किसी को दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए।
मंत्री पार्थ चटर्जी के करप्शन केस पर बोलीं CM ममता बनर्जी – ‘उम्र कैद सजा दिए जाने में भी मुझे आपत्ति नहीं’
बता दें, स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ED ने पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर रेड मारी थी। जहां से टीम को 20 करोड़ से ज्यादा कैश मिला था। इसके अलावा, कई ऐसे पेपर मिले थे, जिनमें लेन-देन के पुख्ता सबूत थे। इस मामले के सीधे तार मंत्री पार्थ चटर्जी से जुड़े मिले। जांच एजेंसी ने लगातार 26 घंटे तक पार्थ चटर्जी से पूछताछ क। जिसके बाद पार्थ को गिरफ्तार करने का फैसला लिया।
वहीं, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा, “मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए। उम्र कैद की सजा दिए जाने में भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरे खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की मैं निंदा करती हूं। सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के अंदर।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने जीवनभर राजनीति की है। ये अपने निजी फायदे के लिए नहीं की। मेरे लिए राजनीति ही जनसेवा है। राजनीति लोगों से प्यार करने और देश की सेवा करने के बारे में है। ये मैंने अपने शिक्षकों, माता-पिता से सिखा है।” ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर कोई गलत गतिविधियों में शामिल रहा है, तो हममें से कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा चाहे वह कितना भी कठोर फैसला क्यों न झेले। हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।’
इसके साथ ही ममता ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी को लगता है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत है। मैं धमकियों के आगे नहीं झुकूंगी। अगर किसी ने गलत काम किया है और कानून के फैसले से दोषी साबित होता है, तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।”