नैनीताल। नगर के डीएसए (DSA) मैदान में निर्माणाधीन बाक्सिंग रिंग की खुदाई करते वक्त मंगलवार को जेसीबी ने पेयजल पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस कारण पाइप लाइन में तेज आवाज के साथ पानी फव्वारे में तब्दील हो गया, दूसरी ओर अब पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब नगर के करीब दो हजार परिवारों के समक्ष ठीक ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान संकट छा गया है। बता दें कि डीएसए मैदान में निर्माणाधीन बॉक्सिंग रिंग के जेसीबी मशीन से पिलर के लिये खुदाई की जा रही थी कि मंगलवार की दोपहर में जेसीबी का पंजा करीब 10 इंच के पेयजल सप्लाई पाइप पर लग गया और तेज आवाज के साथ ही पानी पफब्बारे में तब्दील हो गया और अफरा-तफरी मच गई।
मामले में जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी ने बताया कि आरडब्लूडी विभाग की ओर से बगैर सर्वे के खुदाई कर पाइप लाइन को तोड़ा गया है जो कि गलत है। लिहाजा विभागीय स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई ग्रामीण निर्माण विभाग से की जाएगी। कहा कि जल संस्थान ने पेयजल लाइन को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक करने की कवायद कर रहा है ताकि जनता को समय पर पानी मुहैया हो सके।