11.9 C
London
Monday, October 28, 2024

नानकमत्ता:अपराधियों पर SSP मणिकांत मिश्रा का कहर जारी, वन कर्मियों पर फायर झोंकने वाले तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर मैं मारी गोली

परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्।

एसएसपी बोले गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा…

सुधर जाओ वर्ना सुधार दिए जाओगे

अपराध मुक्त उधम सिंह नगर बनाने के लिए कप्तान मणिकांत मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी.. एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने अस्पताल जाकर लिया स्थिति का जायजा..

अभियुक्त से कुछ अहम जानकारियां मिली है जिस पर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान वन रेंज रंसाली की टीम के ऊपर कुछ तस्करों द्वारा फायर किया गया था जिसमें एक वन आरक्षी भी घायल हुआ था। वन विभाग द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार थाना नानकमत्ता में FIR नंबर 187/2024 धारा 109/221/132/ 121/ 191(2) /191(3)/3/5 BNS पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया , पुलिस टीमों द्वारा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था अन्य वांछित अभियुक्तों के घटनास्थल के पास स्थित जंगल में छिपे होने की संभावना के दृष्टिगत एवं मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों द्वारा जंगल में कांबिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा आधुनिक हथियारों के साथ लेस होकर घटना में वांछित अभियुक्त के गांव टुकड़ी बिछुआ के समीप स्थित रस्मी मंदिर के जंगलों में सघन चेकिंग कांबिंग कर घटना के तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया था।

आज दिनांक 26/10/2024 को नानकमत्ता वन विभाग टीम पर फायरिंग की घटना में वांछित अभियुक्त के आज जंगलों से निकलकर भागने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदोरा के जंगल में रोकने का प्रयास करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिए पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिसका नाम जसपाल सिंह  जसवीर सिंह  जस्सा पुत्र संता सिंह नि0 ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here