11.7 C
London
Saturday, November 2, 2024

देखें वीडियो:चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार , पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी 

Manish Kashyap,Chief Editor……

केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आने वाले बुजुर्गों, दिव्यागों और बीमार तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है… पर्यटन विभाग ऐसे तीर्थयात्रियों को महिंद्रा थार एसयूवी कार की सवारी कराएगा… आज चिनूक हेलीकॉप्टर से एक महिंद्रा एसयूवी थार कार केदारनाथ धाम पहुंचाई गई है…मंदिर समिति के पुजारियों और वेदपाठियों ने महिंद्रा थार एसयूवी कार की पूजा-अर्चना की…एक थार शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचाई जाएगी…

 

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में महिंद्रा का थार एसयूवी जीप पहुंची है…यह थार जीप धाम में बीमार, विकलांग और बुजुर्ग लोगों को हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर परिसर तक ले जाने का कार्य करेगी… एक थार केदारनाथ पहुंच गयी है… एक और थार कार कल केदारनाथ पहुंचाई जाएगी… इसके अलावा केदारनाथ धाम में शीघ्र ही तीन गोल्फ कार्ट भी पहुंचेंगी…

 

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में पहली बार वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से महिंद्रा का थार एसयूवी कार पहुंची है… इससे पहले आपदा के बाद यहां डंपर, जेसीबी और पोकलैंड मशीने पहुंची थी…इन मशीनों का उपयोग आज भी यहां पुनर्निर्माण कार्यों में किया जा रहा है…इस बार धाम में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नई पहल की है… बीमार, बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों की सहायता के लिये यहां महिंद्रा थार एसयूवी कार भेजी जा रही हैं. वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से एक थार कार को आज गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम भेजा गया…बीमार, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद होगी अब कल यानी शनिवार को दूसरी थार एसयूवी कार धाम पहुंचाई जायेगी… इसके अलावा धाम में तीन गोल्फ कार्ट भी भेजे जाएंगे… महिंद्रा थार वाहन केदारनाथ धाम में स्थित बेस कैंप, एमआई 26 हेलीपैड, वीआईपी हेलीपैड, आस्था पथ आदि पर आवाजाही करेंगे… ये वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग, दिव्यांग आदि यात्रियों की सहायता करेंगे. महिंद्रा थार ऐसयूबी कार को हेलीपैड से मंदिर के निकट पहुंचाया गया. यहां बदरी-केदार मंदिर समिति के पुजारियों, वेदपाठियों ने थार कार की विधिवत पूजा-अर्चना की… ये वाहन पर्यटन विभाग की ओर से स्वीकृत किये गये हैं. ये वाहन फिलहाल केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अधीन हैंं…

 

केदारनाथ में दौड़ेंगी 2 थार: जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि धाम में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिये महिंद्रा के दो थार वाहन केदारनाथ पहुंचाए जा रहे हैं. एक वाहन आज पहुंच चुका है. एक वाहन कल पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा कि यह वाहन बीमार, बुजुर्ग, विकलांग आदि तीर्थ यात्रियों की सहायता करेंगे. उन्हें हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर तक लाने और छोड़ने का कार्य करेंगे…

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here