Manish kashyap,Chief Editor…
रुद्रपुर: कल देर शाम से रुक रुक कर हो रही बारिश से हर तरफ पानी ही पानी है तो वही शहर के मध्य से गुजर रही मुख्य कल्याणी नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है
इधर ट्रांजिट कैंप थाना अध्यक्ष ने लोगों से नदी के पास न जाने व नदी किनारे रह रहे लोगो को अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की है, वही बरसाती नाले में गाय गिर जाने की सूचना पर तत्काल ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात तेज तर्रार इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने रेस्क्यू कर गाय की जान बचाई है।