रुद्रपुर। पीपल पड़ाव रेंज में तस्करों द्वारा वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले का आज खुलासा करते हुए जिले के तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते 6 सितंबर को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव वन रेंज में लकड़ी तस्करों ने रेंजर सहित वन विभाग के कई वन कर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया था…दिनदहाड़े जंगल में तस्करों द्वारा अंजाम दिए गए इस पूरी वारदात को गंभीरता से लेते हुए अब पुलिस सभी हमलावर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है…इस पूरे मामले में पुलिस ने आज नामजद दूसरे हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है,हम आपको बता दें कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में बीते शुक्रवार को सागौन का पेड़ काट रहे तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी…मुठभेड़ के दौरान तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में रेंजर रूपनारायण गौतम,वन दरोगा हीरा सिंह,वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह छर्रे लगने से घायल हो गए…इसके बाद वन कर्मियों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले सर्वजीत सिंह,सगत सिंह,गुरमीत सिंह,संदीप सिंह और जसविंदर सिंह सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सभी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी…पुलिस ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था और पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के बाद सभी हमलावर अपना घर छोड़कर मौके से फरार हो गए थे पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह को बीते 8 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था…पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लकड़ी तस्कर गुरमीत सिंह एक शातिर अपराधी है और जिला पुलिस उसे दो बार गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध भी कर चुकी है…गुरमीत के खिलाफ बरहैनी वन रेंज में वन अधिनियम के दो और पीपलपड़ाव रेंज में 28 केस दर्ज हैं…इसके अलावा केलाखेड़ा,बाजपुर,गदरपुर में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट,लूट और चोरी सहित अन्य मामलों में 16 केस भी गुरमीत सिंह के खिलाफ दर्ज हैं…पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गुरमीत सिंह से 12 बोर की एक बंदूक और कई कारतूस भी बरामद किए थे…वन कर्मियों पर तस्करों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सर्वजीत सिंह पुत्र छुवारा सिंह निवासी केलाखेड़ा को आज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा और 315 के कई कारतूस भी बरामद की है…गिरफ्तार आरोपी सर्वजीत सिंह के खिलाफ गदरपुर और केलाखेड़ा में आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम सहित कई धाराओं में पांच मुकदमे भी दर्ज हैं…उधर लोक सेवकों पर दिनदहाड़े तस्करों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने काफी गंभीरता से लिया है और अब इस पूरे मामले में SSP के निर्देश पर पुलिस सभी हमलावरों का पुलिस गैंग चार्ट तैयार कर रही है,जिसके बाद सभी हमलावरों पर पुलिस गैंगस्टर के तहत भी सख्त कार्रवाई करेगी।