रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को मोदी मैदान में आयोजित विजय शंखनाद रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हालत यह थी कि मोदी मैदान भीड़ के लिए छोटा पड़ गया। भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दस साल में देश की जनता ने सिर्फ ट्रेलर देखा है अभी बहुत कुछ करना बाकी है। अगली सरकार में और भी बड़े फैसले होंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ा प्रहार होगा। प्रधानमंत्री ने मुफ्त बिजली देने का वायदा भी कया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से मां नंदा देवी, गोल्ज्यू, श्री राज राजेश्वरी को जयघोष उच्चारित करने के साथ ही कुमांऊनी में सबका हाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि पंडाल के बाहर धूप में जो लोग तप रहे हैं उनसे क्षमा चाहता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो आप धूप में तप रहे हैं ये आप की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास करके लौटाउंगा। पीएम मोदी ने कहा देवभूमि का ये आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। देवभूमि के हर गांव से जो प्यार मिल रहा है आशीर्वाद मिल रहा है मैं इसके लिए आपका हृदय से बहुत बहुत आभारी हूं। ये चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखण्ड की पवित्र धरती पर आता हूं। खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसीलिए यहां आकर मेरे दिल की गहराई से बात निकली थी और मैंने यहां कहा भी था कि ‘देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं। है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति भाजपा का जो प्रेम है जो अपनत्व है वो जगजाहिर है। हमें उत्तराखण्ड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। बीते दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखण्ड का हुआ है उतना आजादी के बाद के साठ पैसठ साल में भी नहीं हुआ। उत्तराखण्ड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टविटी से जुड़ रहा है। उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार ने गरीबों को 85 हजार पक्के घर बनाकर दिये हैं। 12 लाख लोगों के घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाये हैं। यहां भाजपा सरकार ने साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस योजना का मुफ्रत कनेक्शन दिया गया है। करीब तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रोपर्टी के कार्ड दिये गये हैं। उत्तराखण्ड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाते भी नहीं थे। 35 लाख लोगों के खाते खोलकर उन्हें बैंक से जोड़ा है। भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड के छोटे किसानों के खातों में 2 हजार 200 करोड़ रूपये ज्यादा सीधे भेजे हैं। ये सूची बहुत लम्बी है। लेकिन इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। इसलिए मैं कहता हूं नीयत सही तो नतीजे भी सही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप जानते हैं मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब है कि लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव हो शहर हो सुविधा बढ़ेगी। इसका बहुत बड़ा लाभ इस देवभूमि को भी होगी और आप जानते हैं मोदी की गारंटी यानि गांटी पूरा होने की भी गारंटी। मोदी ने कहा याद कीजिये मैने आपसे कहा था यहां एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। मैने ये गारंटी पूरी करके दिखाई। बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था, ये दशक उत्तराखण्ड का दशक होने वाला है। कमल निशान पर पड़ा आपका हर वोट इसी संकल्प को और सशक्त करेगा। मोदी की गारंटी ने उत्तराखण्ड के घर घर में सुविधा पहुंचायी है। लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में एक और बड़ा काम होने जा रहा है, मेरा लक्ष्य है कि आपको चौबीस घंटों बिजली मिले और बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्रत बिजली योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे एक मध्यम वर्गीय परिवार की तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्रत मिलेगी और ज्यादा बिजली होगी तो सरकार उसे खरीदेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके इस सेवक ने बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना भी बनाई है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूह को लाखों रूपये का ड्रोन दिया जा रहा है। गर्व की बात है कि गांव गांव महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही है। इसका भी लाभ देवभूमि की बहनों बेटियों को होगा। पीएम मोदी ने कहा आपको लगता होगा कि इतना सारा काम मोदी कर रहा है, घर घर सब कुछ पहुंच रहा है। मोदी थकता क्यों नहीं है, रूकता क्यों नही है। कोई और होता तो मौज करता। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मेहनत करने लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। यह जो दस साल में हुआ है वो बहुत हुआ है हर कोई मानता है लेकिन मोदी नहीं मानता है जो दस साल में हुआ है वह सिर्फ टेªलर है। अभी बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे ले जाना है। तब तक न रूकना है ना थकना है। अभी तो हमें उत्तराखण्ड को भी बहुत आगे लेकर जाना है। मेरा प्रयास है कि केदारखण्ड की तरह ही मानस खण्ड से भी देश और दुनिया और अधिक परिचित हो। पिछले वर्ष मैं आदी कैलाश गया था तब पूरे देश ने इस क्षेत्र की अदभुत सामर्थ्य को देखा था। पहले तो आदि कैलाश को जानता नहीं था, अब लाखों लोग आदि कैलाश को जानने लगे है।
पीएम मोदी ने कहा कि खेती हो पर्यटन हो या फिर इंडस्ट्रीज, इन क्षेत्रें में अभूतपूर्व संभावनाएं बनने जा रही है। उत्तराखण्ड के नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रूका है वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए शहर गये साथी वापस लौटेंगे। मेरे इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिये हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जायेगी। साठ साल तक देश पर राज करने वाले दस साल सत्ता से बाहर क्या रह गये अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। मोदी ने पूछा ऐसे लोगों को सजा दोगे? पीएम मोदी ने आहवान किया कि चुन चुनकर इनको साफ कर दो। पीएम मोदी ने कहा इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए वो जनादेश के विरूद्ध लोगों को भड़काने में जुट गयी है। कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है। अराजकता में झोंकना चाहती है। कर्नाटका में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दक्षिण भारत को देश से अलग करने की बात कही। दो टुकडे करने की बात कही है। देश के टुकड़े करने की बात करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस ने देश के टुकड़े करने की बात करने वाले को चुनाव का टिकट दे दिया। उत्तराखण्ड के लोग भूल नहीं सकते कि इसी कांग्रेस ने देश के वीर सपूत स्वर्गीय विपिन रावत तक का अपमान किया था। ऐसी कांग्रेस से देश भक्ति की भाषा उनकी देश भक्ति की बातें किसी के गले नहीं उतरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस गयी है कि कभी देश हित का सोच ही नहीं सकती। यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। जब भाजपा सीएए के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि पाकिस्तान और बंगला देश से जो शरणार्थी आये हैं उनमें से अधिकतर दलित परिवार हैं, सिख भाई बहन है, बंगाली भाई बहन है, लेकिन कांग्रेस इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है कांग्रेस कितना भी घोर विरोध करे इन लोगों के पास मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा इस धरती का सम्बंध तो गुरूनानक देव जी गुरू गोविंद सिंह जी और उदासी संत गुरू राम राय जी से है। कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरूनानक देव जी की पवित्र धरती हमसे छिन गयी। दशकों तक अपने गुरू को हमें दूरबीन से देखना पड़ा। अब जाकर भाजपा सरकार ने करतारपुर कारिडोर बनाकर लोगों की जिंदगी आसान की है। कांग्रेस कमजोरी नहीं दिखाती तो हमारी सीमाओं पर नजर डालने की किसी की हिम्मत नहीं होती। इतना बड़ा सीमा विवाद न होता। कांग्रेस ने कैसे अपने हाथों से मा भारती के टुकड़े किये। इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है। ये हमारा उत्तराखण्ड तो वीर माताओं की भूमि है जो वीर संतानों को जन्म देती है, यहां की वीर संतान मां भारती की एक एक इंच की जमीन के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी जो एक बात सामने आयी है तमिलनाडु की। तमिलनाडु के पास एक द्वीप है जो भारत का हिस्सा था लेकिन कांग्रेस ने उसे श्रीलंका को दे दिया। अब इस द्वीप के पास भी कोई मछुआरा चला जाता है तो उसे गिरफ्रतार कर लिया जाता है। ऐसी कांग्रेस क्या देश की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस की सरकार रहती तो आज भी पूर्व सैनिकों को वन रेंक वन पेंशन नहीं मिल पाती। लेकिन हमने इसकी गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया। आज देश भर के सैनिकों को वन रेंक वन पेंशन के एक लाख करोड़ से ज्यादा मिल चुके हैं। उत्तराखण्ड के भी हजारों परिवारों को लाभ हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा 2024 के इस चुनाव में स्पष्ट रूप से दो खेमे बन चुके हैं, एक तरफ हम लोग ईमानदारी और पारदर्शिता जनता जनार्दन के सामने लेकर आये हैं। दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी परिवारवादियों का जमावड़ा है। ये लोग मोदी को धमकी भी दे रहे हैं, गाली भी दे रहे हैं। क्या खेल चल रहा है, हम कह रहे है भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मोदी ने कहा कि मुझे कितनी ही गालियां दी जाये धमकी दी जाये लेकिन मोदी धमकियों से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। भ्रष्टाचार हर गरीब का हक छीनता है। हर मध्यम वर्ग का हक छीनता है, मैं इनका हक किसी को भी नहीं छीनने दूंगा। ये मोदी की गारंटी है। आने वाले पांच साल अभूतपूर्व काम के और देश हित में बड़े फैसलों के होंगे, इसके लिए प्रार्थना है कि मुझे और मजबूत करना होगा। पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड की पांचों सीटों के प्रत्याशियों का नाम लेते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने की अपील की।
जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भारी बहुमत से जीतकर 400 पार के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले दस वर्षाे के कार्यकाल में पीएम मोदी ने अपना हर पल भारत माता को समर्पित किया किया। पीएम मोदी ने अनेक नव निर्माण की सफल यात्र को देऽा है। हम सब साक्षी है। जब कोराना महामारी का सामना किया है। भारत दुनिया की पांची बड़ महाशत्तिफ़ बन गया है। भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। वर्ष 2014 के बाद पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए है। तीन तलाक, 370 हटाने, आतंकवाद और भ्रष्टचार के िऽलार्फ कठोर कार्यवाही की गई है। सीएम ने कहा कि उत्तराऽंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तराऽंड के विकास के लिए दो लाऽ करोड़ की योजनायें शुरू की गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है। पीएम मोदी ने जो 400 पर का नारा दिया है वह भारत के भविष्य की चाबी है। भारत विकास की राह पर निकल पड़ा है देश मोदी जी के नेतृत्व में चल पड़ा है। मंच संचालन कैबिनेट मंत्र रेऽा आर्य ने किया। जनसभा में मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम,नैनीताल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट,अल्मोड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा,पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,नरेन्द्र बंसल, विधायक शिव अरोरा,विधायक अरविन्द पाण्डे,विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,बलराज पासी,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा आदि मौजूद थे।
जनसभा का समापन प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के आभार भाषण के साथ हुआ। महेन्द्र भट्ट ने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में देवभूमि बसती है और देवभूमि वासियों के दिल में पीएम मोदी बसते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है।
मोदी को भेंट किये गये स्मृति चिन्ह
रूद्रपुर। जनसभा में मंच पर प्रधानमंत्री मोदी को कई स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को विशाल शंख देते हुये स्वागत किया। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने टोपी पहनाते हुये ओम पर्वत का स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटीयाल, सीमा सरकार, रश्मि रस्तोगी,ऊषा चौधरी, विधाायक सरिता आर्य, रेनू अधिकारी, मोहनी पोखरियाल ने स्मृति चिन्ह के रूप में ऐपण का चित्र भेट किया। अल्मोड़ा लोकसभा के प्रत्याशी अजय टम्टा द्वारा अल्मोड़ा की कला और नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट द्वारा नीम करौली बाबा की तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
जाते जाते निकाला रोड शो से जीता दिल
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा से जाते जाते रोड शो करके लोगों का दिल जीत गये। जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने काफिले के साथ पुलिस लाईन के लिये रवाना हुये। ज्यों ही श्री मोदी सभा स्थल से बाहर निकले चारों ओर मोदी मोदी के जयकारे लग रहे थे। लोगों का उत्साह देखकर मोदी खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने अपने वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर आर्शीवाद मांगा। मोदी मैदानसे लेकर ट्रांजिट कैम्प मोड़,संजय नगर,खेड़ा, दरिया नगर, रोडवेज,डीडी चौक, नैनीताल मार्ग के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब नजर आये। मार्ग में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ श्री मोदी को विदा किया। मोदी ने भी जनता का हाथ हिलाते हुये उनका अभिवादन किया। हालाकि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा रोड शो के दौरान बीच में रूकने की भी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से वह रोड शो के दौरान लोगों से नहीं मिल पाये।